दिल किया कि बाहर जाऊं और खुद बॉलिंग करूंः पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी पर कनेरिया ने निकाली भड़ास

Danish Kaneria on pak bowling performance in Rawalpindi test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड ने विश्व रिकॉर्ड 506 रन बना दिए थे और पारी का अंत 657 रनों के साथ किया। पाक गेंदबाजों की ऐसी धुनाई देखकर पूर्व पाक स्पिनर ने अपनी भड़ास निकाली।

दानिश कनेरिया (YouTube)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जो कहर बरपाया उसने पाकिस्तानी टीम को बेबस कर दिया। एक दिन में पांच सौ से ऊपर रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड खड़ा हुआ जिसमें चार बल्लेबाजों के शतक शामिल थे। पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई जिस दौरान जाहिद महमूद का पहला टेस्ट भी बेहद खराब साबित हुआ और उन्होंने जमकर रन लुटाए। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी भड़ास निकाली है।

पाकिस्तानी टीम ने पहले दिन जिस तरह से रन लुटाए उसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट जगत में भी काफी चर्चा है और गेंदबाजों को लेकर आने वाले दिनों में एक्शन भी लिया जा सकता है। जिस समय ये सब हो रहा था पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मन कर रहा था कि वो खुद मैदान में जाकर गेंदबाजी करें। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भड़ास निकाली।

कनेरिया ने इस वीडियो में कहा, "बहुत अफसोस हो रहा था। दिल कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और खुद गेंदबाजी करूं।" इसके अलावा कनेरिया ने पाकिस्तान के कप्तान दानिश कनेरिया को भी उनकी खराब फील्डिंग सेटअप को लेकर आड़े हाथों लिया।

End Of Feed