'खिलाड़ी अब ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं': ऋषभ पंत दुर्घटना मामले पर कपिल देव का बयान

Kapil Dev on Rishabh Pant Car Accident: भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंंत कार दुर्घटना मामले को लेकर बातचीत करते हुए कहा है कि खिलाड़ी आजकल ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं इसलिए उनको सतर्कता बरतनी चाहिए। जानिए महान पूर्व कप्तान ने क्या कुछ कहा।

kapil_rishabh

कपिल देव ने ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया (AP/PTI)

तस्वीर साभार : भाषा
दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत जैसे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी क्रिकेटर को ‘अधिक सतर्कता’ बरतनी चाहिए और पिछले सप्ताह हुई दुर्घटना जैसी स्थिति से बचने के लिए खिलाड़ियों को खुद गाड़ी चलाने के बजाय ड्राइवर को रख लेना चाहिए।
पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे । उन्हें हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भारतीय टीम को 1983 में विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘‘ हम ऐसी दुर्घटनाओं को टाल सकते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे विशेष खिलाड़ियों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। जब मैं एक उभरता हुआ क्रिकेटर था, तो मुझे मोटरसाइकिल दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे मोटरसाइकिल छूने तक नहीं दी। मैं बस भगवान का शुक्रगुजार हूं कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं।’’
इस 63 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा। उन्हें खुद गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है। वे आसानी से एक ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं। मैं समझता हूं कि किसी को ऐसी चीजें करने का जुनून होता है लेकिन आपकी जिम्मेदारियां भी होती हैं। आपको खुद ही अपना ख्याल रखना होगा।
पंत घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited