On This Day 1979: इंग्लैंड ने 45 रन पर किया ऑलआउट, लेकिन फिर भी इतने ओवर खेल गई टीम

On This Day 1979: इंग्लैंड और कनाडा टीम के बीच आज ही के दिन 44 साल पहले रोमांचक मुकाबला खेला था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने घातक गेंदबाजी कर कनाडा के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था, लेकिन कनाडा के बल्लेबाज भी हार नहीं माने और मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया था।

ज्योफ बॉयकॉट। (फोटो- ICC Twitter)

On This Day 1979: क्रिकेट में उलटफेर होना आम बात हो गई है, लेकिन 44 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट जगत में एक बड़ा उलटफेर हुआ था। टीम ने लगभग पूरा ओवर खेल लिया था, लेकिन रन बने थे मात्र 45 रन। इस स्कोर पर आपको भी यकीन नहीं होगा, लेकिन 14 जून 1979 को एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया था। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर इंग्लैंड और कनाडा के बीच मुकबला खेला गया था। इस मुकाबला में कनाड़ा की टीम इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पसीना छुडा दिया था। कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कनाड़ा की टीम 45 रन पर आउट हो गई थी। टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सका था। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड ने की टीम 277 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया था। यह मैच दो दिनों तक चला था।

10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरुआत काफी धीमी रही थी। 50 रन के अंदर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी। फ्रैंकलिन डेनिस ने कनाडा के लिए सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 99 गेंदों का सामन किया था और 21.21 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 21 रन बनाए थे। वहीं, तारिक जावेद की बात करें तो उन्होंने 40 गेंदों का सामना कर महज 4 रन बनाए थे। टीम के तीन खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इंग्लैंड के बॉब विलिस और क्रिस ओल्ड ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट चटकाए थे। प्लेयर ऑफ द मैच रहे क्रिस ओल्ड ने 10 ओपर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उन्होंने 5 मेडन ओवर भी निकाले थे।

End Of Feed