On This Day 1986: लॉर्ड्स में बजा था टीम इंडिया का डंका, 11वीं कोशिश में मिली थी जीत

On This Day 1986: 1986 में टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। इस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने शानदार शतक लगाया था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था। कपिल देव ने 10 गेंद पर 23 रन की पारी खेली थी।

दिलीप वेंगसरकर (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लॉर्ड्स में पहली जीत
  • इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीता था भारत
  • दिलीप वेंगसरकर ने खेली थी शतकीय पारी

10 जून 1986 का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन टीम इंडिया को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर पहली जीत मिली थी। टीम इंडिया को 11वीं कोशिश में यह जीत हासिल हुई थी। आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 134 रन बनाने थे, लेकिन 78 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर टीम संघर्ष कर रही थी।

संबंधित खबरें

एक वक्त टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गया था, लेकिन टीम के कप्तान कपिल देव ने 10 गेंद पर विस्फोटक 23 रन की पारी खेल भारत को लॉर्ड्स के मैदान पर पहली जीत दिला दी। उन्होंने फिल एडमंड की गेंद पर छक्का मारकर जीत दिलाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, लेकिन इस मैच के असली विनर थे दिलीप वेंगसरकर, जिन्होंने पहली पारी में 126 रन बनाए थे।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 294

संबंधित खबरें
End Of Feed