On This Day: बॉलर के रूप में दुनिया के सामने आया था ये क्रिकेटर, लेकिन बल्लेबाजी और कप्तानी में रचा इतिहास

On This Day 1989: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर लेग स्पिनर के रूप में डेब्यू किया था, लेकिन बाद में बल्लेबाज बनकर सभी गेंदबाजों का पसीना छोड़ा दिया था। आज भी उनके सामने गेंदबाजी करने से कई खिलाड़ी घबराते हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड के बारे में।

स्टीव स्मिथ। (फोटो - स्टीव स्मिथ के ट्विटर से)

On This Day 1989: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गेंदबाज के रूप में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वे कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में उनका नाम न केवल धाकड़ बल्लेबाज, बल्कि एक सफल कप्तानों में भी गिना जाता है। उनके नाम अनगिनत रिकॉर्ड हैं। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी।

पहले ही मैच में चटकाए दो विकेट

34 साल के स्टीव स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। हालांकि, वे इस मुकाबले में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे, जबकि शानदार गेंदबाजी कर टीम को महत्वपूर्ण समय में विकेट दिलाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर किए थे। इसमें 8.50 की इकोनॉमी से 34 रन दिए और दो विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं, आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्मिथ ने 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए थे। उनको नवेद उल हसन ने बोल्ड कर दिया था।

End Of Feed