On This Day 1991: ग्राहम गूच की पारी ने रचा था इतिहास, पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर जीता था इंग्लैंड

On This Day 1991: 9 जून 1991 के दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर पहली जीत दर्ज की थी। ग्राहम गूच ने नाबाद 154 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम के 22 साल के इंतजार को खत्म किया था। इस मैच को इंग्लैंड ने 115 रन के अंतर से अपने नाम किया था।

ग्राहम गूच, इंग्लैंड (साभार-ICC)

9 जून 1991 का दिन इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बेहद खास है। इस दिन इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर न केवल पहली जीत दर्ज की थी बल्कि वेस्टइंडीज को 22 साल के लंबे इंतजार के बाद मात दी। इस मैच में ग्राहम गूच ने ऐतिहासिक पारी खेली थी और टीम के कुल स्कोर का 61 प्रतिशत रन खुद बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया था जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

संबंधित खबरें

बल्लेबाजी के लिए प्रतिकूल पिच

संबंधित खबरें

बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर ग्राहम गूच ने 154 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत की नींव रखी। दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा बनाए गए कुल स्कोर 252 में 61 प्रतिशत रन उनके बल्ले से निकले जोकि एक रिकॉर्ड है।

संबंधित खबरें
End Of Feed