On This Day 1993: युवा वॉर्न ने फेंकी थी ऐसी गेंद, गेटिंग को हवा भी नहीं लगी और ले उड़ी गिल्लियां

On This Day 1993: आज से ठीक 30 साल पहले शेन वॉर्न ने एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को ऐसी गेंद फेंकी थी जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी की संज्ञा दी गई। इस गेंद को देखकर बल्लेबाज टकीन नहीं कर पाते हैं कि आखिरी इस तरह की गेंद कैसे की जा सकती है।

bowl of the century

शेन वॉर्न (साभार-twitter)

मुख्य बातें
  • 1993 का ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला
  • माइक गेटिंग के सामने थे शेन वॉर्न
  • वॉर्न ने डाली थी बॉल ऑफ द सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के ने आज से ठीक 30 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक ऐसी गेंद डाली थी जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के नाम से जाना गया है। इतने साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद आज भी यदि कोई इस गेंद को देखता है तो उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वॉर्न एशेज टेस्ट में पहली गेंद डाल रहे थे और उन्होंने अपना लोहा दुनिया को मनवा दिया।

1993 में क्या हुआ था?

शेन वॉर्न एशेज टेस्ट में अपनी पहली ही गेंद डाल रहे थे। गेंद लेंग स्टंप से ड्रिफ्ट होते हुए अचानक माइक गेटिंग की ऑफ स्टंप ले उड़ी। गेटिंग को कुछ देर तक पता ही नहीं चला कि उनके साथ यह क्या हो गया? वॉर्न की इस गेंद को बॉल ऑफ द सेंचुरी की संज्ञा दी गई।

179 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

गेटिंग 12 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्न यही नहीं रुके और इस पारी में 4 विकेट झटके। नतीजा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 289 के जवाब में इंग्लैंड की टीम 210 रन बनाकर आउट हो गई। सर्वाधिक स्कोर ग्रीम हिक का रहा जिन्होंने 37 रन बनाए।

79 रन की बढ़त लेते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में डेविन बून के 93 और मार्क वॉ के 64 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बाद में इंग्लैंड की टीम 332 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में भी शेन वॉर्न से 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 179 रन के बड़े अंतर से जीत लिया, लेकिन 8 विकेट लेने वाले वॉर्न के बॉल ऑफ द सेंचुरी के लिए यह मैच हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया।

52 साल की उम्र में शेन वॉर्न का पिछले साल 4 मार्च को थाइलैंड में निधन हो गया था। वॉर्न के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 और वनडे क्रिकेट में 293 विकेट हैं। आईपीएल में राजस्थान को पहली बार चैंपियन बनाने वाले वॉर्न ने इस लीग में भी 57 विकेट झटके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited