On This Day 1999: शोएब अख्तर की रफ्तार के दम पर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था पाकिस्तान

On This Day 1999: वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में शोएब अख्तर ने शानदार गेंदबाजी की जिसके दम पर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को लो स्कोर में रोकने में कामयाब रहा और पाकिस्तान ने आसानी से यह मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।

on this day 1999 shoaib akhtar

शोएब अख्तर, पूर्व गेंदबाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

16 जून, एक ऐसी तारीख जब पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में फैंस ने अपने पसंदीदा गेंदबाज शोएब अख्तर की रफ्तार देखी थी। उनकी रफ्तार के आगे न्यूजीलैंड की टीम केवल 241 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने यह मैच आसानी से जीत लिया। शोएब अख्तर ने इस मैच में अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में कुल 55 रन दिए थे और 3 विकेट झटके। ये तीन विकेट अख्तर की उन बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर आए थे जिसे आप बार-बार देखना पसंद करते हैं।

न्यूजीलैंड ने बनाए 241 रन
वर्ल्ड कप 1999 के पहले सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस केयर्न्स ने 44 और स्टीफन फ्लेमिंग ने 41 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शोएब अख्तर ने 3 और अब्दुल रज्जाक और वसीम अकरम ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य केवल 1 विकेट के नुकसान पर 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सईद अनवर ने इस मैच में नाबाद शतक जड़ा।

सईद अनवर का नाबाद शतक
पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर और वजाहतुल्लाह वस्ती ने पहले विकेट के लिए 194 रन जोड़े। सईद अनवर ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 148 गेंद पर 113 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। वजाहत ने 84 रन की पारी खेली। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार मिली और वो दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई। लो स्कोर वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की टीम केवल 132 रन ही बना पाई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने केवल 20 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेन वॉर्न ने इस मैच में 4 विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited