On This Day 1999: सकलैन मुश्ताक की हैट्रिक से जीता था पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने थे दूसरे गेंदबाज

On This Day 1999: पाकिस्तानी फैंस के लिए आज का दिन यादगार वाले दिनों में से एक है। आज के दिन पाकिस्तन के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक की हैट्रिक की बदौलत टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।

हैट्रिक विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए सकलैन मुश्ताक और टीम के साथी। (फोटो- ICC Twitter)

On This Day 1999: हर खिलाड़ी यही चाहता है कि मैं टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन करूं और उसी मदद से टीम को जीत मिले। ऐसा की कुछ पाकिस्तान के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 24 साल पहले अपनी टीम के लिए किया था। आज ही के दिन यानी 11 जून 1999 को सकलैन मुश्ताक ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने अपनी टीम को यह सफलता वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ दिलाई थी। सकलैन मुश्ताक ने पहले टीम के लिए अंतिम समय में महत्वपूर्ण रन बनाए और फिर बाद में हैट्रिक विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वे वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए थे। सकलैन मुश्ताक वसीम अकरम के बाद दो वनडे हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे व्यक्ति बने थे।

संबंधित खबरें

41वें ओवर में मिली थी सफलता

संबंधित खबरें

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने आज ही के दिन लगातार तीन विकेट लेकर इतिहास रचा था। जिम्बाब्वे के खिलाफ 41वां ओवर सकलैन मुश्ताक को डालने को मिला। इस दौरान उन्होंने 41वें ओवर की पहली गेंद पर हेनरी ओलोंगा को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने एडम हकल को विकेटकीपर मोइन खान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर पॉमी मबंगवा एलबीडब्ल्यू किया। इसमें से दो खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि हेनरी ओलोंगा को 5 रन पर आउट किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed