On This Day 2001: एक ऐसी तारीख जिसने हरभजन सिंह को बना दिया ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा दुश्मन

On This Day 2001: आज से ठीक 22 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज हबरभजन सिंह के लिए बेहद खास रहा था। इस सीरीज के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम भज्जी के नाम से खौफ खाने लगे थे।

हरभजन सिंह

एक ऐसी तारीख जिसे ऑस्ट्रेलिया कभी भी भूल नहीं पाएगा। एक ऐसा दिन जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसे टेस्ट सीरीज का अंत हुआ जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का वह सीरीज जिसने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मन में हरभजन सिंह का खौफ पैदा कर दिया और 0-1 से पिछड़ने के बाद 2-1 जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

चेन्नई टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम

संबंधित खबरें

चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 391 के जवाब में भारत ने टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के दम पर 501 रन बनाए और 110 रन का महत्वपूर्ण बढ़त हासिल किया। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 126 रन की पारी खेली। सचिन के अलावा एसएस दास ने 84, राहुल द्रविड़ ने 81, वीवीएस लक्ष्मण ने 65 और एस रमेश ने 61 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed