On This Day 2003: सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में लगाई थी अकरम, अख्तर और वकार की क्लास
On This Day 2003: आज के दिन 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर फैंस ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेस्ट वर्ल्ड कप इनिंग देखी थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 274 रन का स्कोर चेज करते हुए 98 रन की पारी खेली थी। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
सचिन तेंदुलकर
आज से ठीक 20 साल पहले सेंचुरियन के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के सामने ऐसी बल्लेबाजी की थी, जिसे भारतीय फैंस के साथ-साथ वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर जैसे बल्लेबाज कभी भी नहीं भूल पाएंगे। 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन में फैंस ने वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के सामने सचिन का विस्फोटक अंदाज देखा था।
बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का बड़ा स्कोर
वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो तो खिलाड़ियों पर न चाहते हुए अतिरिक्त दबाव आ ही जाता है। ऐसे में हर टीम पहले बल्लेबाजी कर प्रेशर रिलीज करना चाहती है। पाकिस्तान टीम इसमें सफल रही और सईद अनवर की 101 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए।
274 रन चेज करते हुए सचिन का धमाल
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंद पर 98 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ दर्शनीय शॉट्स खेले थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और शोएब अख्तर की गेंद पर प्वाइंट पर एक छक्का लगाया था।
हालांकि, सचिन 98 रन की पारी खेल कर आउट हो गए। लेकिन तब तब उन्होंने टीम इंडिया की जीत की मजबूत नींव रख दी थी। उसके बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 99 रन जोड़े और टीम इंडिया को 46वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। युवराज ने नाबाद 50 और द्रविड़ ने 40 रन की पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited