On This Day 2003: सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में लगाई थी अकरम, अख्तर और वकार की क्लास

On This Day 2003: आज के दिन 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर फैंस ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेस्ट वर्ल्ड कप इनिंग देखी थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 274 रन का स्कोर चेज करते हुए 98 रन की पारी खेली थी। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।

सचिन तेंदुलकर

आज से ठीक 20 साल पहले सेंचुरियन के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के सामने ऐसी बल्लेबाजी की थी, जिसे भारतीय फैंस के साथ-साथ वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर जैसे बल्लेबाज कभी भी नहीं भूल पाएंगे। 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन में फैंस ने वर्ल्ड की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के सामने सचिन का विस्फोटक अंदाज देखा था।

बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का बड़ा स्कोर

वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो तो खिलाड़ियों पर न चाहते हुए अतिरिक्त दबाव आ ही जाता है। ऐसे में हर टीम पहले बल्लेबाजी कर प्रेशर रिलीज करना चाहती है। पाकिस्तान टीम इसमें सफल रही और सईद अनवर की 101 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए।

End Of Feed