On This Day 2008: शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बना था राजस्थान, आखिरी ओवर के रोमांच मे CSK को दी थी पटखनी

On This Day 2008: साल 2008 में आज के दिन ही आईपीएल को अपना पहला चैंपियन मिला था। इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था। राजस्थान की कमाल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज शेन वॉर्न के हाथ में थी। युसुफ पठान ने इस मैच में सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली थी।

On This Day ipl 2008

शेन वॉर्न और युसुफ पठान (साभार-ट्वीटर)

मुख्य बातें
  • आईपीएल को मिला था पहला चैंपियन
  • शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था राजस्थान
  • आखिरी ओवर के रोमांच में चेन्नई को दी थी पटखनी

हाल ही में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खत्म हुआ है जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर 5वीं बार खिताब जीता है, लेकिन आज से ठीक 15 साल पहले 1 जून को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां राजस्थान टीम चैंपियन बनी थी। राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी। राजस्थान की कमान ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के हाथो में थी और उनकी टीम ने सभी स्टार टीमों को हराकर यह मुकाम हासिल कर सबको चौंका दिया था।

चेन्नई और राजस्थान के बीच पहला फाइनल

चेन्नई और राजस्थान के बीच पहला फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा पार्थिव पटेल 33 गेंद में 38 रन की पारी खेली। जवाब में राजस्थान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य हासिल कर लिया था और पहली बार शेन वॉर्न की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

रोमांचक रहा था मुकाबला

राजस्थान को जीत के लिए 14 गेंद नें 21 रन की दरकार थी और उसके सबसे सफल बल्लेबाज युसुफ पठान 39 गेंद पर 56 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर बल्लेबाजी करने आए जिनका शेन वॉर्न ने बाखूबी साथ दिया।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में राजस्थान को 6 गेंद में 8 रन की दरकार थी। चेन्नई के गेंदबाजों के पास डिफेंड करने का अच्छा मौका था, लेकिन तनवीर और वॉर्न की सूझ-बूझ ने ये रन बना लिए और एक ऐसी टीम चैंपियन बनी जिसके बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी। उस सीजन रवींद्र जडेजा का कमाल दुनिया ने देखा और वॉर्न ने उन्हें रॉकस्टार की उपाधि दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited