On This Day 2008: शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बना था राजस्थान, आखिरी ओवर के रोमांच मे CSK को दी थी पटखनी

On This Day 2008: साल 2008 में आज के दिन ही आईपीएल को अपना पहला चैंपियन मिला था। इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था। राजस्थान की कमाल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज शेन वॉर्न के हाथ में थी। युसुफ पठान ने इस मैच में सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली थी।

शेन वॉर्न और युसुफ पठान (साभार-ट्वीटर)

मुख्य बातें
  • आईपीएल को मिला था पहला चैंपियन
  • शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था राजस्थान
  • आखिरी ओवर के रोमांच में चेन्नई को दी थी पटखनी

हाल ही में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खत्म हुआ है जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर 5वीं बार खिताब जीता है, लेकिन आज से ठीक 15 साल पहले 1 जून को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां राजस्थान टीम चैंपियन बनी थी। राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी। राजस्थान की कमान ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के हाथो में थी और उनकी टीम ने सभी स्टार टीमों को हराकर यह मुकाम हासिल कर सबको चौंका दिया था।

संबंधित खबरें

चेन्नई और राजस्थान के बीच पहला फाइनल

संबंधित खबरें

चेन्नई और राजस्थान के बीच पहला फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा पार्थिव पटेल 33 गेंद में 38 रन की पारी खेली। जवाब में राजस्थान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य हासिल कर लिया था और पहली बार शेन वॉर्न की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed