On This Day: टीम इंडिया को आज के दिन ही मिला था धाकड़ बल्लेबाज, 15 साल में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

On This Day 2008: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन स्पेशल है। 34 साल के विराट कोहली ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उनका बल्ला पहले दिन से जमकर चल रहा है। 15 साल के करियर में उन्होंने कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए उनके रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

विराट कोहली। (फोटो- ICC Twitter)

On This Day 2008: क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि अपने 15 साल के करियर में बनाए अनोखे रिकॉर्ड को लेकर हैं। 34 साल के विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। उन्होंने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि, वे अपने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन 15 साल के करियर के दौरान उनके नाम कई अनोखे रिकॉर्ड है।

संबंधित खबरें

पहले मैच में ऐसा रहा था कोहली का प्रदर्शन

संबंधित खबरें

18 अगस्त 2008 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली का तीनों फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। कोहली के पहले मैच पर नजर डालें तो उस मैच में कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कोहली ने पहले मैच में सिर्फ 22 गेंदों का सामना कर पाए थे। इस दौरान उन्होंने 54.54 की स्ट्राइक रेट से एक चौके की मदद से महज 12 रन बना पाए थे। इस मुकाबले में कोहली ने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग किया था। टीम इंडिया को इस मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed