On This Day 2008: वीरेंद्र सहवाग ने रचा था इतिहास, इस टीम के खिलाफ जड़ा था सबसे तेज तिहरा शतक

On This Day 2008: आज से ठीक 15 साल पहले वीरेंद्र सहवगा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में यह कारनामा किया था। सहवाग एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है।

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो तिहरे शतक जड़े हैं। जिनके लिए क्रिकेट का अलग-अलग फॉर्मेट कोई मायने नहीं रखता बल्कि उनके खेलने का स्टाइल हर फॉर्मेट में एक ही था। यही कारण है कि जब टीम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज पूरे दिन खेलकर शतक लगाते थे उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया। आज से ठीक 15 साल पहले उन्होंने चेन्नई के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा था।

संबंधित खबरें

हम बात कर रहे हैं मुल्तान के सुल्तान और नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग की जिन्होंने आज के दिन 2008 में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जम कर खबर ली थी और 304 गेंद में 319 रन की विस्फोटक पारी खेल कर इतिहास रचा था।

संबंधित खबरें

टेस्ट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक

संबंधित खबरें
End Of Feed