On This Day 2012: युवा विराट कोहली ने खेली थी 133 रन की पारी, मलिंगा की लगाई थी क्लास

आज से ठीक 11 साल पहले 23 साल के विराट ने होबार्ट के मैदान पर 133 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। विराट ने इस मैच में लसिथ मलिंगा की जम कर क्लास लगाई थी। नतीजा टीम इंडिया ने इस मैच को 37वें ओवर में ही जीत लिया था। मलिंगा ने 8 ओवर में ही 96 रन लुटाए थे।

विराट कोहली

विराट कोहली के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज से ठीक 12 साल पहले बेलेरिव ओवल होबार्ट के मैदान पर विराट की ऐसी आंधी चली थी, जिसे श्रीलंकाई टीम कभी भी नहीं भूल पाएगी। विराट ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 321 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 36.4 ओवर में जीत दिला थी।

संबंधित खबरें

युवा विराट ने मलिंगा की लगाई क्लास

संबंधित खबरें

23 साल के विराट ने इस मैच में केवल 86 गेंद पर 133 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे। यह उनके करियर का 9वां वनडे शतक था। उनकी यह पारी इसलिए भी बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने उस वक्त क्रिकेट जगत के लिए अबूझ पहेली बने लसिथ मलिंगा की जमकर खबर ली थी। मलिंगा ने केवल 7.4 ओवर की गेंदबाजी में 96 रन लुटाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed