On This Day 2012: युवा विराट कोहली ने खेली थी 133 रन की पारी, मलिंगा की लगाई थी क्लास
आज से ठीक 11 साल पहले 23 साल के विराट ने होबार्ट के मैदान पर 133 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। विराट ने इस मैच में लसिथ मलिंगा की जम कर क्लास लगाई थी। नतीजा टीम इंडिया ने इस मैच को 37वें ओवर में ही जीत लिया था। मलिंगा ने 8 ओवर में ही 96 रन लुटाए थे।
विराट कोहली
विराट कोहली के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज से ठीक 12 साल पहले बेलेरिव ओवल होबार्ट के मैदान पर विराट की ऐसी आंधी चली थी, जिसे श्रीलंकाई टीम कभी भी नहीं भूल पाएगी। विराट ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 321 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 36.4 ओवर में जीत दिला थी।संबंधित खबरें
युवा विराट ने मलिंगा की लगाई क्लास
23 साल के विराट ने इस मैच में केवल 86 गेंद पर 133 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे। यह उनके करियर का 9वां वनडे शतक था। उनकी यह पारी इसलिए भी बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने उस वक्त क्रिकेट जगत के लिए अबूझ पहेली बने लसिथ मलिंगा की जमकर खबर ली थी। मलिंगा ने केवल 7.4 ओवर की गेंदबाजी में 96 रन लुटाए थे।संबंधित खबरें
40 ओवर में जीतना था मैच
ट्राई सीरीज के इस मैच में टीम इंडिया को आगे जाने के लिए अपना नेट रन रेट बेहतर करना था। यही कारण है कि उसे लक्ष्य 40 ओवर में ही हासिल करना था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा के शतकीय पारी के दम पर भारत के सामने 321 रन का विशाल लक्ष्य रखा।संबंधित खबरें
विराट ने किया असंभव को संभव
टीम इंडिया को यह लक्ष्य 40 ओवर में ही हासिल करना था, लेकिन 86 के स्कोर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग आउट हो गए। लक्ष्य और भी पहाड़ सा हो गया, लेकिन मोर्चा संभाला 23 साल के विराट ने और श्रीलंका की एक-एक गेंदबाजों की जमकर खबर ली। नतीजा टीम इंडिया ने मैच 36.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट के अलावा गौतम गंभीर ने 63 और सुरेश रैना ने नाबाद 40 रन की पारी खेली।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited