On This Day 2015: एबी डिविलियर्स ने रचा था इतिहास, बने थे सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज

On This Day 2015: आज से ठीक 8 साल पहले एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप में बल्ले से धमाल मचाया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 257 रन के बड़े अंतर से जीता था और डिविलियर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।

एबी डिविलियर्स, साउथ अफ्रीका

व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरटेनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके एबी डिविलियर्स ने आज से ठीक 8 साल पहले सिडनी के ग्राउंड पर अपने बल्ले से तूफान लाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में एबी डिविलियर्स ने 66 गेंद पर 17 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 162 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया था। इससे पहले उन्होंने सबसे तेज 100 और 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था।

संबंधित खबरें

सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डिविलियर्स

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में उन्होंने केवल 64 गेंद पर 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से 150 रन पूरा किया और सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले सबसे तेज 50 रन और शतक लगाने का रिकॉर्ड भी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। उन्होंने 31 गेंद पर शतक और 16 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed