On This Day 2016: कोहली की विराट पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कर दिया था वर्ल्ड टी20 से बाहर

On This Day 2016: आज से ठीक 7 साल पहले विराट कोहली ने मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली थी, जिसने न केवल कंगारुओं को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया बल्कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। कोहली की इस पारी को उनकी अच्छी पारियों में से एक में गिना जाता है।

विराट कोहली

27 मार्च 2016, वह दिन जब विराट कोहली ने एक ऐसी पारी खेली, जिसने न केवल टीम इंडिया को वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया बल्कि टूर्नामेंट की प्रमुख दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया। मोहाली में खेले गए सुपर 10 के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 43 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन की पारी खेली। लेकिन भारत ने आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में विराट कोहली की 82 रन की आतिशी पारी के दम पर 5 गेंद पहले 6 मुकाबला जीत लिया।

संबंधित खबरें

चेज मास्टर का कोहली का दिखा दम

संबंधित खबरें
End Of Feed