On This Day 2017: पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी टीम इंडिया

On This Day 2017: 18 जून साल 2017 एक ऐसी तारीख जिसे भारतीय फैंस याद नहीं रखना चाहेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मुकाबले में हमेशा की तरह टीम इंडिया फेवरेट थी, लेकिन पाकिस्तान ने शानदार खेल का परिचय देते हुए बैटिंग और बॉलिंग दोनों में टीम इंडिया को पस्त कर दिया।

on this day 2017 champions trophy final

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता था पाकिस्तान
  • भारत को दिया था 180 रन से मात
  • फखर जमां ने जड़ा था करियर का पहला वनडे शतक

क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी सबसे बड़ी मानी जाती है। एशेज में जब दोनों टीम भिड़ती है तो फैंस के लिए यह माहौल उत्सव से कम नहीं होता, लेकिन जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के सामने होती है तो एशेज का रोमांच भी थोड़ा फीका पड़ जाता है। 18 जून की तारीख भी क्रिकेट फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था, जब ओवल के मैदान पर दोनों आमने-सामने आए थे।

180 रन से जीता था पाकिस्तान

मैच से पहले हमेशा की तरह टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, लेकिन किसे पता था कि फखर जमां ने आज का ही दिन चुना है। उन्होंने अजहर अली के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। नतीजा फखर जमां की 106 गेंद में 117 रन की बेजोड़ पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए और भारत के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

मोहम्मद आमिर और हसन अली का जलवा

भारतीय बैटिंग लाइनअप को देखते हुए लक्ष्य मुश्किल तो था, लेकिन नामुमकिन बिल्कुल नहीं था, लेकिन इसे मोहम्मद आमिर और हसन अली की जोड़ी ने मिलकर असंभव बना दिया। दोनों ने मिलकर 6 विकेट लिए और टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी। हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। उन्होंने 43 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और कप्तान एमएस धोनी सबने अपने हाथ खड़े कर दिए। टीम इंडिया सौ रन तक भी नहीं पहुंच पाती, यदि हार्दिक पांड्या ने लाज न बचाई होती। नतीजा पूरी टीम 30.3 ओवर में केवल 158 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 180 रन के बड़े अंतर से जीता और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited