On This Day 2018: एलेक्स हेल्स और बेयरस्टो के तूफान में उड़ गए थे कंगारू, इंग्लैंड ने 242 रन से दी थी पटखनी

On This Day 2018: 19 जून 2018 को इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 481 रन बनाए थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ही स्कोर को पीछे छोड़ नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

on this day 2018 eng vs aus

एलेक्स हेल्स (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  1. इंग्लैंड ने वनडे में बनाए थे 481 रन
  2. ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से दी थी पटखनी
  3. एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा था शतक

19 जून 2018, एक ऐसी तारीख जब क्रिकेट फैंस ने मैदान पर रनों की ऐसी बारिश देखी जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज जमकर नहाए। नॉटिंघम के मैदान पर हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से बिखर गई और इंग्लैंड ने 242 रन के भारी अंतर से इस मैच को जीत लिया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कहर

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो के 92 गेंद पर 139 और एलेक्स हेल्स के इतने ही गेंद पर 147 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन का विशास स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदो पर 6 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। इस मैच में इंग्लैंड की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के 6 गेंदबाजों ने 9 या इससे ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए।

239 रन पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया

482 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने बेदम नजर आई और ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। नतीजा ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 37 ओवर में 239 रन बनाकर ढेर हो गई। ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 51 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 44 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के स्पिन जोड़ी ने मिलकर 7 विकेट झटके। आदिल रशीद ने 4 तो मोईन अली ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। तेज गेंदबाज डेविड विली ने 2 विकेट चटकाए।

वनडे क्रिकेट का दूसरा बड़ा स्कोर

इंग्लैंड द्वारा बनाया गया यह स्कोर वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम है, जिसने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थे। यह अब वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited