On This Day 2018: एक ऐसा वनडे जिसमें न्यूजीलैंड ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

On This Day 2018: 5 साल पहले न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 490 रन बनाए थे जो अब तक एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 347 रन के बड़े अंतर से जीता।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड ने बनाया था वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
  • 347 रन से आयरलैंड को हराया
  • सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन का शतक

8 जून 2018, आज से ठीक 5 साल पहले क्रिकेट फैंस एक ऐसे मैच का गवाह बने थे जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। इस मैच में न्यूजीलैंड के बैटर ने वो तूफानी बल्लेबाजी की थी और एक ऐसा टोटल खड़ा किया था जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 490 रन का स्कोर खड़ा किया था जो आज तक वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल स्कोर है।

संबंधित खबरें

सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन की विस्फोटक पारी

संबंधित खबरें

इस मैच में न्यूजीलैंड की दो बैटर सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन ने शतकीय पारी खेली थी। बेट्स ने केवल 94 गेंद पर 151 रन जबकि मैडी ग्रीन ने केवल 77 गेंद पर 122 रन की पारी खेली थी। बेट्स ने अपनी पारी में 24 चौके और 2 छक्के जबकि ग्रीन ने 15 चौके और 1 छक्का लगाए थे। बाद में एमिलिया केर और जेस वॉटकिन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। केर ने 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 81 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वॉटकिन ने भी अपनी पारी में 10 चौके लगाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed