On this day 2013: आज ही के दिन टीम इंडिया ने जीता था आखिरी आईसीसी खिताब

आज ही के दिन एक दशक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपना आखिरी आईसीसी खिताब इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मात देकर जीता था।

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2013 चैंपियन टीम इंडिया(साभार BCCI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक दशक से आईसीसी खिताब जीतने में नाकाम रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने में सफल रही लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी। हाल ही में 6 से 12 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया के हाथ से आईसीसी खिताब के सूखा खत्म करने का मौका निकल गया।

धोनी ने रचा था कप्तानी इतिहास

ऐसे में हर कोई भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी की याद आने लगी। भारतीय टीम ने 10 साल पहले 23 जून, 2013 को मेजबान इंग्लैंड को मात देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही एमएस धोनी आईसीसी के सीमित ओवरों के खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बने थे।

End Of Feed