On this day, 30 March, 1999: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखा था लारा का दम, जबड़े से अकेले छीनी थी जीत

ब्रायन लारा ने आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट के चौथी पारी में नाबाद 153 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 1 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी को 375 और नाबाद 400* रन की पारियों से भी बेहतर माना जाता है।

ब्रायन लारा(साभार ICC)

नई दिल्ली: दुनिया के सर्वकालिक महान क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमान वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेमिसाल पारियां खेलीं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाबाद 501*, टेस्ट क्रिकेट में 400*, 375, 277 रन की बेमिसाल पारियां खेली हैं। लेकिन एक पारी जो महज 153 रन की थी लेकिन उसने ब्रायन लारा के महान क्रिकेट खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका निभाई वो पारी उन्होंने 30 मार्च, 1999 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में खेली थी।

कंगारुओं के खिलाफ दिलाई यादगार जीत

ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा। लारा ने कंगारुओं को अकेले दम पटखनी देने का कोई भी मौका हाथ से खाली नहीं जाने दिया। अधिकांश मौकों पर लारा शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा जैसे सर्वकालिक महान गेंदबाजों और स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम और जीत के बीच रोड़ा बने और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।

End Of Feed