On This Day: आज ही के दिन टूटा था करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया ने छीन लिया था वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सपना

On This Day: भारतीय क्रिकेट टीम को एक साल पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही 19 नवंबर का दिन अब हर भारतीय फैन के लिए बुरी यादें और दुख लेकर आता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद निराश भारतीय खिलाड़ी (फोटो- AP/PTI/X)

On This Day: 19 नवंबर आम लोगों के लिए सिर्फ एक तारीख है लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये दिन किसी सदमे से कम नहीं है। आज से एक साल पहले इसी दिन करोड़ों फैंस जब देश के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेल रहे 11 खिलाड़ियों के लिए चियर कर रहे थे और जीत की उम्मीद लिए घरों पर पटाखे तैयार कर सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहे थे तभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारतीय फैंस के सपनों को तोड़ दिया और अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को जीतकर चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूरा टूर्नामेंट किसी सपने से कम नहीं रहा था। भारत ने शुरुआत से लेकर फाइनल तक एक भी मैच नहीं गंवाया था और विजयी रथ पर सवार होकर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए उतरी थी। भारत को जीत की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कंडीशन को बेहद अच्छे से पड़ा और फायदा उठाते हुए पहले भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव डाला और बाद में गेंदबाजों पर, जिससे भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

ऐसा रहा था मैच का हाल

मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कंगारुओं ने भारत को पहले 11 ओवर में ही तीन बड़े झटके दे दिए थे। इसके बाद कोहली और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी की। विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन पैट कमिंस ने शानदार गेंद डालकर उन्हें 54 रनों आउट कर दिया। इसके बाद पूरा मैदान अचानक शान्त हो गया था। केएल राहुल ने भी संघर्ष किया लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए जिसके चलते भारतीय टीम केवल 240 रन बना पाई।

End Of Feed