दो दिन में चाहिए थे 550 रन, फिर इस बल्लेबाज ने वो कर दिखाया जो दुनिया कभी नहीं भूलेगी

England vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड की टीम आज का दिन कभी नहीं भूल सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी थी। यह मुकालबा टेस्ट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जाता है। इस मैच की दूसरी पारी में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों ने दोहरा शतक जमाए थे।

नाथन एस्टल। (फोटो - आईसीसी के ट्विटर से)

England vs New Zealand 1st Test: क्रिकेट का सबसे रोमांचक मुकाबला टेस्ट फॉर्मेट को माना जाता है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में यह देखने को भी मिल चुका है। न्यूजीलैंड की टीम आज का दिन यानी 16 मार्च 2002 को कभी नहीं भूल सकती है, क्योंकि आज के ही दिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी। इस मुकाबले में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले ग्राहम थोर्प प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

न्यूजीलैंड की पहली पारी रही थी खराब

पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 81.2 ओवर में 228 रन बनाए थे। नासिर हुसैन ने कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 14 चौकों की मदद से 106 रन बनाए थे। इसके बाद टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका था। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 147 रन पर सिमट गई। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी 40+ का स्कोर कर पाए थे। इंग्ल

End Of Feed