On this Day in Cricket, 24th March: आज है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास का सबसे काला दिन, 'सैंड पेपर' ने फीकी कर दी थी चमक

पांच साल पहले आज के ही दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे काला अध्याय केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रचा गया था। योजनाबद्ध तरीके से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सैंडपेपर का इस्तेमाल करके बॉल टेंपरिंग करते रंगे हाथ पकड़े गए थे।

Sandpaper-Gate

बॉल टेंपरिंग करते पकड़े गए कैमरन बेनक्राफ्ट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में 24 मार्च, 2018 का दिन काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। इस दिन केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में खेल भावना के टुकड़े टुकड़े हो गए थे। यह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन था। पहले दो दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाकर ढेर हो चुकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 245 रन बना लिए थे।

सेंड पेपर से गेंद को पुरानी करते पकड़े गए कंगारू

ऐसे में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 255 रन बनाकर ढेर हो गई और थोड़ी देर बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 56 रन की लीड के साथ शुरू हो गई। ऐसे में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चायकाल तक 3 विकेट पर 151 रन बना लिए थे। ऐसे में मैच में हार का खतरा मंडराता देख ऑस्ट्रेलिया के कोर टीम के सदस्यों ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए योजना तैयार की। इस योजना में कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर के साथ कैमरन बेनक्राफ्ट शामिल थे। कैमरन बेनक्राफ्ट गेंद को पीले रंग की किसी चीज से रगड़ते दिखे। बात में पता चला कि वो सैंडपेपर था जिससे घिसकर वो रिवर्स स्विंग के लिए गेंद को तैयार कर रहे थे और रंगे हाथों कैमरे में ऐसा करते पकड़े गए।

प्रसारण होने पर मचा बवाल

ऐसे में जब इसका ब्रॉडकास्टर ने प्रसारण कर दिया तो बवाल मच गया। मैच के तीसरे दिन का खेल 238/5 के स्कोर के साथ खत्म हुआ। एबी डिविलियर्स 51 और क्विंटन डिकॉक 29 रन बनाकर नाबाद थे। द. अफ्रीका की टीम 294 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी। चोरी पकड़े जाने का बाद जो बवाल मचा वो क्रिकेट इतिहास के पन्नों में सबसे स्याह पन्नों में दर्ज हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया और विकेटकीपर टिम पेन को कप्तान घोषित कर दिया।

कंगारुओं को मिली करारी हार

मुश्किल की इस घड़ी में पेन ने कमान संभाली लेकिन 430 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 107 रन पर ढेर हो गई। अपनी विदाई सीरीज खेल रहे मोर्ने मोर्केल ने 23 रन देकर पांच विकेट दूसरी पारी में चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 322 रन के विशाल अंतर से मात देने में अहम भूमिका अदा की।

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया अपराध, फूट-फूटकर रोए

स्टीव स्मिथ ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने बताया कि यह निर्णय टीम के लीडरशिप ग्रुप ने लिया था जिससे कि गेंद रिवर्स स्विंग हासिल की जा सके। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को मैच के तत्काल बाद स्वदेश वापस भेज दिया। स्वदेश लौटते ही वॉर्नर और स्मिथ ने घरेलू प्रशंसकों के सामने अपना अपराध स्वीकार करते हुए फूट-फूटकर रो दिए।

स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगा प्रतिबंध

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को टीम के कप्तान और उपकप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया। दोनों ही खिलाड़ियों पर एक-एक साल तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कैमरे में चीटिंग करते पकड़े गए कैमरन बेनक्राफ्ट पर 9 महीने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया था। डेविड वॉर्नर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें भविष्य में कप्तान नहीं बनाए जाने का प्रतिबंध लगा दिया गया जो कि आजतक लागू है। इसे हटाने की अपनी हाल ही में वॉर्नर ने की थी लेकिन बाद में गुस्से में उस अपील को वापस ले लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited