On this Day in Cricket, 24th March: आज है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास का सबसे काला दिन, 'सैंड पेपर' ने फीकी कर दी थी चमक

पांच साल पहले आज के ही दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे काला अध्याय केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रचा गया था। योजनाबद्ध तरीके से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सैंडपेपर का इस्तेमाल करके बॉल टेंपरिंग करते रंगे हाथ पकड़े गए थे।

बॉल टेंपरिंग करते पकड़े गए कैमरन बेनक्राफ्ट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में 24 मार्च, 2018 का दिन काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। इस दिन केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में खेल भावना के टुकड़े टुकड़े हो गए थे। यह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन था। पहले दो दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाकर ढेर हो चुकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 245 रन बना लिए थे।

संबंधित खबरें

सेंड पेपर से गेंद को पुरानी करते पकड़े गए कंगारू

संबंधित खबरें

ऐसे में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 255 रन बनाकर ढेर हो गई और थोड़ी देर बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 56 रन की लीड के साथ शुरू हो गई। ऐसे में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चायकाल तक 3 विकेट पर 151 रन बना लिए थे। ऐसे में मैच में हार का खतरा मंडराता देख ऑस्ट्रेलिया के कोर टीम के सदस्यों ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए योजना तैयार की। इस योजना में कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर के साथ कैमरन बेनक्राफ्ट शामिल थे। कैमरन बेनक्राफ्ट गेंद को पीले रंग की किसी चीज से रगड़ते दिखे। बात में पता चला कि वो सैंडपेपर था जिससे घिसकर वो रिवर्स स्विंग के लिए गेंद को तैयार कर रहे थे और रंगे हाथों कैमरे में ऐसा करते पकड़े गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed