Cricket throwback 15th March: आज ही के दिन शुरू हुआ था टेस्ट क्रिकेट, ऐसा था पहले मैच का स्कोरकार्ड

Test cricket First Day: टेस्ट क्रिकेट का आगाज आज यानी 15 मार्च 1877 को हुआ था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था। यह मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी में खेला गया था।

पहला टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम। (फोटो- ईएसपीएन से)

Test cricket First Day: क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट का आगाज आज के दिन हुआ था। टेस्ट क्रिकेट का पहला मुकाबला 15 मार्च 1877 को खेला गया था। यह मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। इसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था। उस दौरान टीम का नाम ऑल इंग्लैंड (इंग्लैंड) बनाम न्यू साउथ वेल्स-विक्टोरिया इलेवन (ऑस्ट्रेलिया) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को 45 रन से हराकर जीत हासिल की थी।

सिर्फ एक खिलाड़ी का 67.3% स्कोर

पहला टेस्ट मैच भी काफी रोचक मुकाबला रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने पहली पारी में 169.3 ओवर में 245 रन बनाए थे। चार्ल्स बैनरमैन ने अकेले कुल स्कोर का 67.3% स्कोर बनाया था। उन्होंने 18 चौकों की मदद से कुल 165 रन बनाए थे। इसके बाद वे चोटिल हो गए थे और वापस चले गए थे। हालांकि, वे दूसरी पारी में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। चार्ल्स बैनरमैन ने दूसरी पारी में 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन पर बोल्ड हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 68 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

End Of Feed