Orange, Purple Cap IPL Point Table Updated:आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स की भिड़ंत के बाद देखें लेटेस्ट ऑरेंज, पर्पल, पॉइंट टेबल के अपडेट

Orange, Purple Cap, IPL Point Table Updates:आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर आशुतोष शर्मा की 28 गेंद में 61 रन की आतिशी पारी खेलने के बावजूद 9 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जानिए इस मैच के बाद अंक तालिका का कैसा है हाल। ऑरेंज कैप की रेस में कौन सा प्लेयर निकला आगे और किसके सिर पर सजी है पर्पल कैप?

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 ऑरेज कैप (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रनों की रेस में तीसरे पायदान पर पहुंचे रोहित शर्मा
  • जसप्रीत बुमराह विकेटों के मामले में पहुंचे टॉप पर
  • पंजाब किंग्स को हुआ मुंबई के खिलाफ हार से प्वाइंट्स टेबल में नुकसान

Orange, Purple Cap, IPL Point Table Updates:आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियन्स के बीच मोहाली के मुल्लांपुर में कांटे की टक्कर हुई। मैच में जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने महज 14 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने आतिशी पारियां खेलकर पंजाब किंग्स को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया। लेकिन टीम एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रही और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 9 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 61 रन की अतिशी पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब की जीत की संभावनाएं धूमिल हो गईं। आखिरी ओवर में जीत के लिए उसे 12 रन बनाने थे लेकिन मुंबई की टीम ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।

मुंबई-पंजाब की भिड़ंत के बाद प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल (IPL 2024 POINTS Table after Punjab Mumbai Match)

पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स की टीम 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ आठवें और मुंबई इंडियन्स इसी आंकड़े के साथ नौवें पायदान पर थी। लेकिन गुरुवार को मुंबई इंडियन्स को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद दो अंक तो मिले साथ ही नेट रन रेट में मामूली सुधार हुआ। मुंबई जीत के बाद 6 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्स पांचवीं हार के बाद -0.251 के नेट रन रेट के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की टीम 7 मैच में एक जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी यानी दसवें पायदान पर काबिज है। राजस्थान रॉयल्स का पहले पायदान पर 7 मैच में 6 जीत के साथ कब्जा है। वहीं केकेआर( 6 मैच में 4 जीत)दूसरे,सीएसके (6 मैच में 4 जीत) सनराइजर्स हैदराबाद(6 मैच में 4 जीत) के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। केकेआर का नेट रन रेट 1.399, चेन्नई का 0.726 और हैदराबाद का 0.502 है।

IPL 2024 Points Table after PBKS vs MI Clash (आईपीएल 2024 की ताजा अंक तालिका)
क्रमांकटीममैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
1राजस्थान रॉयल्स (RR)070601000.67712
2कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)060402001.39908
3चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)060402000.72608
4सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)060403000.50208
5लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)060303000.03806
6दिल्ली कैपिटल्स (DC)07030400-0.07406
7मुंबई इंडियंस (MI)07030400

End Of Feed