IPL 2023: मुंबई इंडियन्स को लगा सीजन के आगाज से पहले तगड़ा झटका, बाहर हो सकता है दिग्गज

Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रशंसकों के साथ-साथ मुंबई इंडियन्स के लिए बुरी खबर आई है कि वो आईपीएल 2023 के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। जानिए कैसा है उनकी चोट का हाल?

मुंबई इंडियन्स(साभार IPL/BCCI)

मुंबई: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम टेस्ट सीरीज से अनफिट होने की वजह से नदारद धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में नया अपडेट आया है। बुमराह की फिटनेस अपडेट पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के लिए तगड़ा झटका है।

आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे बूमराह

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन्स के लिए खेल पाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह आईपीएल के आगाज से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। उनकी मैदान में वापसी की इंतजार जरूरत से ज्यादा लंबा होता जा रहा है। ये जानकारी मिली है कि बुमराह की चोट जैसा माना जा रहा था उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। पीठ की चोट से उबरने के दौरान बुमराह काफी असहज मबसूस कर रहे हैं।

End Of Feed