PAK vs AUS: लिफ्ट में फंसे अंपायर, फिर क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुई अनोखी घटना, वॉर्नर भी नहीं रोक पाए हंसी

Umpire gets stuck in lift: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। दरअसल थर्ड अंपायर ही लिफ्ट में फंस गए जिसके चलते मैच को रोकना पड़ा।

PAK vs AUS 2nd Test, Umpire stuck

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (फोटो- Cricket Australia)

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के प्रतिष्ठित एमसीसी स्टेडियम में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल लंच के बाद जब बल्लेबाज और गेंदबाज तैयार थे तब अचानक मैच को रोकना पड़ा। इसकी वजह थी कि थर्ड अंपायर अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंसने के कारण समय पर अपने केबिन तक पहुंचने में विफल रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस असामान्य घटना की पुष्टि की। लंच के बाद जैसे ही खिलाड़ी और मैदानी अंपायर मैदान में उतरे, उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि इलिंगवर्थ ने अभी तक तीसरे अंपायर के कमरे में अपनी सीट नहीं ली है। इसे देखकर डेविड वॉर्नर भी हंसने लग गए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो

इलिंगवर्थ, एक अंग्रेजी अंपायर, जिन्होंने हाल ही में 2023 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग की थी, अंततः कुछ मिनट बाद अपनी सीट पर लौटने में कामयाब रहे। इस अजीब अनुभव के बावजूद, वे मुस्कुराते नजर आए और जब वह केबिन में वापस गया तो फैंस हंसने लगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे अंपायर के कमरे में भ्रमित इलिंगवर्थ के पहुंचने का एक वीडियो पोस्ट किया।

रोमांचक मोड़ पर टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पाकिस्तान के 4 शुरुआती विकेट झटकने के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लगातार दिलचस्प समापन की ओर बढ़ रहा है। मेजबान टीम के 318 रन के जवाब में 264 रन पर आउट होने के बाद, शाहीन अफरीदी ने पहले तीन ओवरों में दो बार खतरनाक उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया लंच के समय 6/2 पर सिमट गया। इसके बाद मीर हमजा ने भी दो विकेट झटके। हालांकि फिलहाल स्मिथ और मार्श ने पारी को संभाल लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited