PAK vs AUS: एयरपोर्ट पहुंचने में लेट हो गए पाकिस्तान के हेड कोच, सिडनी टेस्ट से पहले छूट गई फ्लाइट

Pakistan vs Australia 3rd Test: एक कोच का काम होता है कि वे टीम में अनुशासन बनाए रखे लेकिन पाकिस्तान के कोच तो खुद ही इसके विपरीत काम करते दिख रहे हैं। सिडनी टेस्ट से पहले वे फ्लाइट पकड़ने के लिए ही सही समय पर नहीं पहुंचे।

Mohammad Hafeez

मोहम्मद हफीज (फोटो- Twitter)

Pakistan vs Australia 3rd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में 3 दिसंबर 2023 से खेला जाने वाला है। इस मैच की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान के हेड कोच मोहम्मद हफीज की ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह फजीहत हो गई है। दरअसल पूर्व खिलाड़ी मेलबर्न से सिडनी की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट ही देरी से पहुंचा जिसके चलते उन्हें इसे मिस करना पड़ा।

एक कोच का काम होता है कि वे टीम में अनुशासन बनाए रखे लेकिन पाकिस्तान के कोच तो खुद ही इसके विपरीत काम करते दिखे। पाकिस्तानी समाचार आउटलेट GEO न्यूज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हफ़ीज़ को अपनी उड़ान लेने में देर हो गई और एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें उड़ान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी।

इसीलिए लेट हो गए हफीज

हफीज और उनकी पत्नी टीम के बाकी सदस्यों के साथ नए साल के पहले टेस्ट मैच के लिए यात्रा करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं था।इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है पहले हफीज और उनकी पत्नी हवाईअड्डे पर लेट पहुंचे और उसके बाद उन्होंने उड़ान का समय नहीं देखा। हालांकि दोनों दिन में बाद में दूसरी फ्लाइट से सिडनी पहुंचे और टीम में शामिल हो गए।

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट मैच जीतने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान की टीम

हफीज की पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक के रुप में नियुक्ति 2023 विश्व कप से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हुए बदलावों का हिस्सा हैं।मुख्य कोच पद के लिए अभी तक कोई परमानेंट नियुक्ति नहीं होने के कारण हफीज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यह भूमिका संभाली है।पाकिस्तान पहले ही सीरीज हार चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एमसीजी में पहले दो टेस्ट मैच जीते लिए हैं। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य सिडनी में जीत दर्ज कर 28 साल के लंबे इंतजार को खत्म करना और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लंबे समय बाद टेस्ट मैच जीतना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited