Aamer Jamal: पाकिस्तान को मिला नया सुपरस्टार, कंगारुओं के गढ़ में किया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

Aamer Jamal PAK vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को आमेर जमाल के रुप में एक नया सुपरस्टार मिल गया है। जमाल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचा रहे हैं।

आमेर जमाल

Aamer Jamal PAK vs AUS Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहली पारी की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की तरफ से मैच में युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। अपनी डेब्यू सीरीज खेल रहे जमाल ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी टीम की लाज बचाई है।

सिडनी टेस्ट में जब पहले दिन जमाल बल्लेबाजी करने उतरे थे तो टीम दबाव में थी। लेकिन यहां से उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली और नंबर 9 पर आकर 82 रन बनाए। जमाल यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले ही दिन गेंद से कहर बरपाना शुरू कर दिया। जमाल ने दूसरे दिन ख्वाजा को आउट किया और साझेदारी तोड़ी। वहीं तीसरे दिन विकेटों की झड़ी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया। जमाल ने 6 विकेट के साथ अपना स्पेल समाप्त किया। ये उनका तीन मैचों के टेस्ट करियर में दूसरे फाइफर है।

आमेर जमाल का ऐसा रहा अब तक प्रदर्शन

आमेर जमाल ने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहली ही पारी में 6 विकेट लेकर कंगारुओं के होश उड़ा दिए। इसके बाद जमाल ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी में काफी कम रन दिए और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया। वे मैच में 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। इन दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने अब तक 6 विकेट ले लिए हैं और 82 रनों की पारी भी खेल ली है।

End Of Feed