Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Shan Masood vs Najmul Hossain Shanto: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू होने जा रहा है। शान मसूद की कप्तानी में मेजबान पाकिस्तान और नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम उतरी है। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

PAK vs BAN 2nd Test toss

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टॉस अपडेट

Who Won The Toss Today, PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Match Toss Live: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिारी मुकाबला शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश से ज्यादा महत्वपूर्ण पाकिस्तान के लिए है। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल कर बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट करियर में पहली बार हराया है। अब टीम की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो टीम की नजर जीत पर होगी। इसके साथ ही सीरीज को बराबर करना चाहेगी। इस दौरान पाकिस्तान के बाबर आजम, शान मसूद सहित कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। मैच में पहले दिन बारिश के चलते टॉस नहीं हो पाया हालांकि दूसरे दिन टॉस हो गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम ने धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शाहीन लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वे पूरी लय में लौटे और टीम में दमदार वापसी करें। वहीं टीम में धाकड़ स्पिनर अबरार अहमद की एंट्री हो चुकी है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश टॉस टाइम (PAK vs BAN Match Toss Time)

- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टॉस 10 बजे हुआ।

पाकिस्तान और बांग्लादेश स्टेडियम (PAK vs BAN Match Venue)

- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

आज का टॉस कौन जीता (PAK vs BAN 2nd Test toss winner)

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 (Pakistan playing 11)

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, मीर हमजा।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 (Bangladesh playing 11)

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) ): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।

पाकिस्तान स्क्वॉड (Pakistan Squads)

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) ), शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश स्क्वॉड (Bangladesh Squads)

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद। तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited