Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Shan Masood vs Najmul Hossain Shanto: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू होने जा रहा है। शान मसूद की कप्तानी में मेजबान पाकिस्तान और नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम उतरी है। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टॉस अपडेट

Who Won The Toss Today, PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Match Toss Live: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिारी मुकाबला शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश से ज्यादा महत्वपूर्ण पाकिस्तान के लिए है। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत हासिल कर बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट करियर में पहली बार हराया है। अब टीम की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो टीम की नजर जीत पर होगी। इसके साथ ही सीरीज को बराबर करना चाहेगी। इस दौरान पाकिस्तान के बाबर आजम, शान मसूद सहित कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। मैच में पहले दिन बारिश के चलते टॉस नहीं हो पाया हालांकि दूसरे दिन टॉस हो गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम ने धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शाहीन लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वे पूरी लय में लौटे और टीम में दमदार वापसी करें। वहीं टीम में धाकड़ स्पिनर अबरार अहमद की एंट्री हो चुकी है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश टॉस टाइम (PAK vs BAN Match Toss Time)

- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टॉस 10 बजे हुआ।

End Of Feed