PAK vs BAN: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश की टीम कब होगी पाकिस्तान के लिए रवाना, जान लीजिए तारीख सहित पूरा शेड्यूल

PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh Two Test Match Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश की बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम कब रवाना होगी। जानिए सीरीज का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

प्रैक्टिस करते बांग्लादेश के खिलाड़ी। (फोटो- Bangladesh Cricket X)

PAK vs BAN, Pakistan vs Bangladesh Two Test Match Series: राजनीतिक उथल-पुथल बांग्लादेश की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त से खेला जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फ्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम तय समय से चार दिन पहले पाकिस्तान पहुंच जाएगी। राजनितिक उथल-पुथल के चलते बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों की तैयारियां बाधित हुई है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी पिछले तीन दिनों से कोच शोहेल इस्लाम के नेतृत्व में शेरे बांग्ला स्टेडियम में व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका

पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर ने एक बयान में कहा कि खेल सिर्फ जीतना और हारना नहीं है, यह भाईचारा भी है। आगे उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि लाहौर में अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका देंगे। वहीं, बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि हम बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में अतिरिक्त प्रशिक्षण का अवसर देने के लिए पीसीबी को धन्यवाद देते हैं। इससे खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुकूल होने और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

पाकिस्तान और बांग्लादेश बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से शुरू होगा, जो 25 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद खिलाड़ियों को पांच दिन का आराम दिया जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा, जो 3 सितंबर तक चलेगा। सीरीज का पहला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में मुकाबना खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

End Of Feed