PAK vs BAN 1st Test Day one Highlights: शुरुआती झटकों से उबरा पाकिस्तान, पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 158 रन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। जानिए कैसा रहा दिन के खेल का हाल?

सऊद शकील और सैम अयूब(साभार Pakistan Cricket)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश के नाम रहा रावलपिंडी टेस्ट का पहला दिन
  • पहले दिन पाकिस्तान ने बनाए 4 विकेट पर 154 रन
  • पाकिस्तान ने 16 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद की वापसी

रावलपिंडी: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में बुधवार को शुरु हुए सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी को न्यौता दिया और 16 रन पर तीन विकेट चटकाकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी की और सैम अयूब और सऊद शकील की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वापसी करने में सफल रही। दिन के खेल समाप्त होने पर सऊद शकील 57(92) और मोहम्मद रिजवान 24(31) रन बनाकर खेल रहे थे।

खाता नहीं खोल पाए बाबर, 16 रन पर पाकिस्तान ने गंवाए 3 विकेट

बारिश की वजह से पहले दिन का खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले को हसन महमूद और शरीफुल इस्लाम ने सही साबित कर दिया और 16 रन के स्कोर तक अबदुल्लाह शफीक(2), कप्तान शान मसूद(6) और बाबर आजम(0) को चलता कर दिया। अब्दुल्लाह शफीक हसन महमूद की गेंद पर जाकिर हसन के हाथों लपके गए। वहीं शरीफुल इस्लाम ने शान मसूद और बाबर आजम को विकेट के पीछे लिट्टन दास के हाथों कैच करा दिया। बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

अयूब और शकील ने संभाली पाकिस्तान की डूबती नैय्या

End Of Feed