PAK VS BAN 1st Test Match Day one Highlights: पाकिस्तान की टीम खराब शुरुआत से उबरी, पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 158 रन

Pakistan vs Bangladesh 1st Test, Match Highlights and PAK vs BAN Updates: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरकर 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल।

PAK vs BAN Test Live Updates, pak vs ban first test live, pak vs ban first test live score, pak vs ban first test match updates, pak vs ban test series, pak vs ban first test match score, pak vs ban first test match highlights, pakistan vs bangladesh test match score, pakistan vs bangladesh match score live updates, pakistan vs bangladesh test match highlights, pak vs ban match rawalpindi cricket stadium, pak vs ban first test match pitch report, pak vs ban news, pak vs ban test match updates

ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश के कप्तान। (फोटो- Pakistan Cricket X)

Pakistan vs Bangladesh 1st Test Day 1, Match Highlights and PAK vs BAN Updates:बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने अनुकूल हालात का फायदा उठाकर पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को समेटा लेकिन सैम आयुब और सऊद शकील के अर्धशतक से मेजबान टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के मौसम से प्रभावित पहले दिन चार विकेट पर 158 रन बनाने में सफल रही।
सुबह बारिश के कारण टॉस में साढ़े चार घंटे का विलंब हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जल्द ही पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन कर दिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आयुब (56) और उप कप्तान शकील (नाबाद 57) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 98 रन की तेज साझेदारी करके पारी को संभाला। तेज गेंदबाज हसन महमूद (33 रन पर दो विकेट) ने आयुब को तीसरी स्लिप में कैच हराके इस साझेदारी को तोड़ा। आयुब ने 98 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा। दिन का खेल खत्म होने पर विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 24 रन बनाकर शकील का साथ निभा रहे थे।
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। हसन ने अब्दुल शफीक (02) को चौथे ही ओवर में पवेलियन भेजा जिनका गली में जाकिर हसन ने शानदार कैच लपका। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (06) विवादास्पद फैसले का शिकार हुए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम (30 रन पर दो विकेट) की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट नहीं दिया लेकिन डीआरएस लेने पर टीवी अंपायर डेरेन गफ ने उन्हें आउट करार दिया। मसूद मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो से बहस करने के बाद निराश होकर वापस लौटे। बाबर आजम भी इसके बाद शोरीफुल की गेंद लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। सईम अय्यूब क्रीज पर मौजूद हैं।

पाकिस्तान की पहली पारी (Pakistan 1st Inning Live Updates)

  • पाकिस्तान की टीम की पारी अब संभल गई है। सैम अयूब अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं टीम का स्कोर भी 100 के करीब पहुंचता जा रहा है।
  • खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम वापसी की राह पर लौट गई है। टीम की तरफ से सैम अयूब और साउद शकील ने पारी को संभाला है और 50 के पार ले गए हैं।
  • पाकिस्तान टीम की अच्छी शुरुआत नहीं हुई। टीम के स्टार बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उनको हसन महमूद ने आउट किया।
  • पाकिस्तान की टीम की हालत खराब होती जा रही है। टीम को केवल 21 रनों पर ही 3 बड़े झटके लग गए हैं। बाबर आजम भी बिना खाता खोले चलते बने हैं।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान का पलड़ा काफी मजबूत है। पाकिस्तान की टीम को 12 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को पहली जीत का इंतजार है, जो इस सीरीज में खत्म हो सकती है। पाकिस्तान ने पांच मैच होम ग्राउंड पर और 7 मैच अवे ग्राउंड पर जीते हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing-11)

अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11 (Bangladesh Playing-11)

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा।

पाकिस्तान स्क्वॉड (Pakistan Squad)

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) ), शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश स्क्वॉड (Bangladesh Squad)नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद। तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited