Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने जीता पहला सुपर फोर मुकाबला, बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराया
पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर फोर के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। टीम ने सुपर फोर के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम पूरा 50 ओवर नहीं खेल पाई। 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 39.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इमाम उल हक ने सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने जिताऊ पारी खेली।
PAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान ने जीता पहला सुपर फोर मुकाबला
पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर फोर के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर फोर के पॉइंट टेबल के टॉप पर बने हुए हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: शानदारी खेलकर वापस लौटे इमाम
बांग्लादेश के खिलाफ इमाम उल हक ने शानदार पारी खेली। इमाम ने 84 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 78 रन की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।PAK vs BAN Live Cricket Score: इमाम ने जड़ा अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ इमाम उल हक ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान का स्कोर हुआ 100 के पार
बांग्लादेश के खिलाफ जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 22.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 का स्कोर पूरा किया।PAK vs BAN Live Cricket Score:पाकिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान बाबर आजम बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वे 22 गेंदों पर महज 17 रन पर आउट हो गए। उनको तस्कीन अहमद ने बोल्ड किया।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका
बांग्लादेश के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका लगा। फखर जमान बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 31 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पांच ओवर खत्म होने के बाद दोनों ओपनर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। फखर जमान 18 रन और इमाम उल हक 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score:बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के महज 15 रन बना पाए हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान की शानदार पारी
Pakistan pacers dazzle as the hosts dominate in Lahore⚡ #AsiaCup2023 |📝 #PAKvBAN : https://t.co/TOeMVrAVdn pic.twitter.com/q25caHT5Bc
— ICC (@ICC) September 6, 2023
PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश ने पाक को दिया 194 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 194 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश ने 38.4 ओवर में 193 रन बनाए।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश को लगा एक और झटका
मुश्फिकुर रहीम के आउट होने के बाद तस्कीन अहमद बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, वे ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूक पाए। उन्होंने महज एक गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को पांचवां बड़ा झटका लगा। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 57 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 53 रन बनाए।PAK vs BAN Live Cricket Score: शाकिब और मुश्फिकुर ने की शतकीय साझेदारी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने 119 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी की मदद से टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: शाकिब ने जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। शाकिब ने 53 गेंदों पर 7 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही टीम को स्कोर 150 के करीब पहुंच गया है।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश की लड़खड़ाई टीम को इन दो खिलाड़ियों ने संभाला
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की लड़खड़ाई टीम को शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने संभाला। शाकिब 14 रन और मुश्फिकुर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश की टीम लड़खड़ाई
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम लड़खड़ाई। 50 रन के अंदर 4 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। तौहीद हृदोय बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।PAK vs BAN Live Cricket Score: मोहम्मद नईम बड़ी पारी नहीं खेल पाए
पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने आए मोहम्मद नईम अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 25 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनको हारिस राउफ ने कैच एंड बोल्ड किया।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान का लगा बड़ा झटका
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा सकता है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने चौका जड़ा, जिसको रोकने के लिए नसीम शाह ने दौड़ लगाई। इस दौरान वे चोटिल हो गए। डॉक्टर की टीम मैदान पर आई। वे मैदान से बाहर चले गए हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश को लेकर दूसरा बड़ा झटका
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को दूसरा बड़ा झटका लगा। मेहदी हसन के बाद लिटन दास भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। लिटन ने महज 13 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। उनको शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया।PAK vs BAN Live Cricket Score: लिटन के बल्ले से निकला पहला चौका
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए लिटन दास के बल्ले से पहला चौका लगा। इसके साथ ही बांग्लादेश का खाता भी खुला।PAK vs BAN Live Cricket Score: दूसरे ओवर में लगा पहला झटका
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। मेहदी हसन मिराह बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको नसीम शाह ने आउट किया।PAK vs BAN Live Cricket Score: पहले ओवर में नहीं मिला रन
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए बांग्लादेश के बल्लेबाज पहले ओवर में खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने पहला ओवर डाला।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाक और बांग्लादेश के खिलाड़ी आए मैदान पर
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश के बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। मोहम्मद नईम और मेहदी हसन सिराज बल्लेबाजी करने आए हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: लिटन दास की टीम में वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ लिटन दास की बांग्लादेश में वापसी हुई है। नजमुल हुसैन शांतो टीम से बाहर हुए हैं। उनकी जगह टीम में लिटन दास की वापसी हुई है।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश का प्लेइंग-11
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूदPAK vs BAN Live Cricket Score: पाकिस्तान का प्लेइंग-11
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश ने टॉस जीता
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगे। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।PAK vs BAN Live Cricket Score: आज कैसा होगा लाहौर का मौसम
लाहौर के मौसम की बात करें तो आज पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को सुपर-4 राउंड के पहले मैच में जमकर पसीना बहाना पड़ेगा। आज यहां बारिश की उम्मीद ना के बराबर है। उमस भी काफी रहने की उम्मीद है। दिन भर यहां धूप रहने के आसार हैं।PAK vs BAN Live Cricket Score: कहां खेला जाएगा सुपर फोर का पहला मुकाबला
एशिया कप के सुपर फोर का आगाज आज से होने जा रहा है। सुपर फोर का पहला मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।PAK vs BAN Live Cricket Score: बांग्लादेश अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर
शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम को ग्रुप मुकाबले में दो मैचों में से एक में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 2 अंक के साथ टीम ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही।PAK vs BAN Live Cricket Score: पाक अपने ग्रुप में टॉप पर
पाकिस्तान टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है। टीम ने दो मैचों में से एक में जीत हासिल की और एक का पारिणाम नहीं निकल सका। पाक टीम कुल 3 अंक के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर रही।PAK vs BAN Live Cricket Score: बाबर पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला एशिया कप में जमकर चल रहा है। एशिया कप में ओपनिंग मैच के दौरान नेपाल के खिलाफ बाबर का बल्ला जमकर चला था। एक बार उनके बल्लेबाजी पर सबकी नजर रहेगी।PAK vs BAN Live Cricket Score: सुपर फोर में इन टीमों के बीच भिड़ंत
एशिया कप के सुपर फोर का आगाज आज यानी बुधवार से होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।PAK vs BAN Live Cricket Score: सुपर फोर मुकाबला आज
एशिया कप 2023 का लीग मुकाबला खत्म हो चुका है। अब बुधवार से सुपर फोर मुकाबले की शुरू होगी।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited