PAK vs BAN Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs BAN Pitch Report Today Match In Hindi: आज (27 February 2025) पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रावलपिंडी में होने वाला है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों ही टीमें लगातार दो-दो मैच हारने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और ये टूर्नामेंट में उनका आखिरी मुकाबला होगा जो महज औपचारिकता ही होगा। हालांकि दोनों देशों के फैंस के बीच सम्मान बचाने के लिहाज से ये मैच रोमांचक रहेगा। यहां हम जानेंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट और कुछ खास आंकड़े।

PAK vs BAN Pitch Report ICC Champions Trophy 2025 Today Match

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच
  • मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा

PAK vs BAN Pitch Report In Hindi Today Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज का मुकाबला ग्रुप-बी में दो एशियाई टीमों पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन पाकिस्तान के रावलपिंडी (Rawalpindi) में होना है। पाकिस्तान और बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। मेजबान पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मात दी और दूसरे मैच में भारत ने शिकस्त दी। जबकि बांग्लादेश को उसके पहले मैच में भारत ने हराया और फिर न्यूजीलैंड ने करारी मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच सिर्फ औपचारिकता होगा फिर भी मेजबान टीम के फैंस पाकिस्तान को एक बार टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई लेते देखना चाहेंगे। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) करेंगे, जबकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो (Najmul Hossain Shanto) हैं।

पाकिस्तान और बांग्लादेश का वनडे क्रिकेट में इतिहास पुराना रहा है और दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मैच भी खेले जा चुके हैं जहां आक्रमकता और जोश साफ देखा जाता है। आज पाकिस्तान-बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले इन दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक हुए मैचों के आंकड़े आपको बताते हैं। अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 39 वनडे मैचों का आयोजन हो चुका है। इनमें पाकिस्तान का पलड़ा ही भारी रहा है। पाकिस्तान ने 34 वनडे मैचों में बांग्लादेश को हराया है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 मैच जीत सकी है। आज का मैच पाकिस्तानी जमीन पर होने जा रहा है तो इससे जुड़े आंकड़े भी जाने लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक पाकिस्तान में 12 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिनमें सभी 12 मुकाबलों में मेजबान पाकिस्तान ही जीता है और बांग्लादेश का खाता तक नहीं खुल सका है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs BAN Pitch Report)

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में होने वाला है। इस ग्राउंड पर अब तक बल्लेबाजों की दबदबा देखा गया है। रावलपिंडी की विकेट सपाट है और यहां पर रनों की बारिश होना तय है। टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरे या बाद में बैटिंग करने आए, इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस मैदान पर सिर्फ एक मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत आसानी से 23 गेंदें बाकी रहते सिर्फ पांच विकेट गंवाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था और बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करके अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली थी। आज बांग्लादेश एक बार फिर इस मैदान पर उतरने जा रही है इसलिए वे पिछली गलतियों से सीखकर सुधार करना चाहेगी। रावलपिंडी में आज तक 27 वनडे मैचों का आयोजन हो चुका है जिसमें 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है। टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 16 मैच जीते हैं और टॉस हारने वाली टीम ने 11 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है। यहां का सर्वाधिक स्कोर 337 रन है जो पाकिस्तान के नाम दर्ज है। गेंदबाजों के लिए इस मैदान की पिच पर ज्यादा मदद तो नहीं है लेकिन स्पिनर्स यहां मैच पलटने का दम रखते हैं।

आज कैसा है रावलपिंडी का मौसम (Rawalpindi Weather Today)

पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला रावलपिंडी में होने जा रहा है तो यहां आज मौसम कैसा रहेगा ये भी जान लेते हैं। रावलपिंडी में आज मैच पर बारिश का साया रहेगा क्योंकि यहां 70 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया है जो कि किसी भी मैच को रद्द कराने के काफी है। उमस भी यहां बहुत रहने वाली है, जो मैच होने की स्थिति में बॉलर्स और फील्डर्स को खूब परेशान करेगी। आज यहां मौसम ठंडा रहने वाला है। रावलपिंडी में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।

इस मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी फैंस की नजरें (Players To Watch Out For In PAK vs BAN Match)

चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जो टूर्नामेंट में विदाई से पहले आखिरी बार अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ सलमान आघा (Salman Agha), अबरार अहमद (Abrar Ahmed), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), बाबर आजम (Babar Azam) और खुशदिल शाह (Khushdil Shah) पर फैंस की नजरें टिकी होंगी। बात अगर बांग्लादेश की करें तो उनकी तरफ से पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान शांटो के अलावा महमुदुल्लाह (Mahmudullah), तास्किन अहमद (Taskin Ahmed), मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) से उनके फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

रावलपिंडी में खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Last 5 ODI Match Record At Rawalpindi)

तारीखटीमेंस्कोरकार्डनतीजे
1 नवंबर 2020पाकिस्तान-जिम्बाब्वेजिम्बाब्वे- 206 ऑलआउट, पाकिस्तान- 208/4 (35.2 ओवर)पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
3 नवंबर 2020पाकिस्तान-जिम्बाब्वेजिम्बाब्वे- 278/6, पाकिस्तान- 278/9 (स्कोर बराबर हुए)जिम्बाब्वे सुपर ओवर में जीता
27 अप्रैल 2023पाकिस्तान-न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड- 288/7, पाकिस्तान- 291/5 (48.3 ओवर)पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
29 अप्रैल 2023पाकिस्तान-न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड- 336/5, पाकिस्तान- 337/3 (48.2 ओवर)पाकिस्तान 7 विकेट से जीता
24 फरवरी 2025बांग्लादेश-न्यूजीलैंडबांग्लादेश- 236/9, न्यूजीलैंड- 240/5 (46.1)न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

पाकिस्तान और बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीमें (Pakistan And Bangladesh Champions Trophy 2025 Squads)

पाकिस्तान वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), सऊद शकील, बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, तैयब ताहिर और फहीम अशरफ।

बांग्लादेश वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और परवेज हुसैन इमोन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited