PAK vs CAN: आज आएगा मजा, बाबर आजम के सामने होगा पाकिस्तानी कप्तान

Babar Azam vs Saad bin Zafar: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान करो या मरो मैच में कनाडा से भिड़ेगी। मैच में पाकिस्तान के कप्तन बाबर आजम के सामने कनाडा के कप्तान साद बिन जफर होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बेहद खास कनेक्शन है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

बाबर आजम साद बिन जफर (फोटो- instagram)

Pakistan vs Canada: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टक्कर कनाडा से होने वाली है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। पाकिस्तान इससे पहले यूएसए और भारत से हार चुकी है। जबकि कनाडा ने शुक्रवार (7 जून) को खेले गए अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को 12 रन से हराया था। इस मैच में एक गजब का संयोग देखने को मिल रहा है।

दरअसल मैच में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर कनाडा की कमान साद बिन जफर करने वाले हैं। बाबर और साद के बीच एक गजब का कनेक्शन है। दरअसल कनाडा के कप्तान साद बिन जफर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। इसके बाद वे कनाडा शिफ्ट हो गए और वहां से खेलने लगे। ऐसे में आज के मैच में दो पाकिस्तानी कप्तानों के बीच टक्कर होने वाली है।

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी

बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम के लिए कनाडा के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है अगर वे T20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहते हैं। पाकिस्तान में जन्मे साद बिन ज़फ़र की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ बारिश से धुलने या हारने से मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

End Of Feed