PAK vs CAN Pitch Report: T20 विश्व कप में पाकिस्तान-कनाडा आज के मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, PAK vs CAN Pitch Report In Hindi Today Match: आज (11 June 2024) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इत्तेफाक कि बात है कि कनाडा का कप्तान भी पाकिस्तानी ही है। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान अपने शुरुआती दो मैच हार चुका है और उसके लिए आज का मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। आइए जानते हैं आज कैसी होगी पाकिस्तान-कनाडा मैच की पिच रिपोर्ट औऱ क्या कहते हैं इन दोनों टीमों के आंकड़े।

पाकिस्तान बनाम कनाडा पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज अहम मुकाबला
  • पाकिस्तान और कनाडा के बीच होगी टक्कर
  • न्यूयॉर्क में होगा पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच

T20 World Cup 2024, PAK vs CAN Pitch Report In Hindi Today Match: लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की स्थिति गंभीर हो गई है। पहले अमेरिका के खिलाफ उलटफेर के शिकार हुए और उसके बाद टीम इंडिया ने महामुकाबले में मात दे दी। अब आज पाकिस्तानी टीम के सामने कनाडा की टीम होगी। ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि अगर हार की हैट्रिक हुई तो सुपर-8 राउंड में जाने के उनके रास्ते तकरीबन बंद हो जाएंगे। आज होने वाला पाकिस्तान-कनाडा मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) संभालेंगे। वहीं, कनाडा टीम की कप्तानी करेंगे साद बिन जफर (Saad Bin Zafar)। ये दिलचस्प बात है कि कनाडा के कप्तान का जन्म भी पाकिस्तान में ही हुआ था।

पाकिस्तान और कनाडा के बीच आज होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले आपको बता देते हैं कि इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्टीय क्रिकेट में इतिहास कैसा रहा है। पाकिस्तान और कनाडा की टीमों के बीच आज तक सिर्फ 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है। वो मुकाबला अक्टूबर 2008 में कनाडा के ओंटारियो शहर में खेला गया था। उस समय तक एक विश्व कप खेला जा चुका था लेकिन टी20 क्रिकेट काफी नया प्रारूप था। मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। जवाब में कनाडा 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन ही बना सकी थी और 35 रन से मैच गंवा दिया था। अब तकरीबन 16 सालों बाद पाकिस्तान और कनाडा की एक बार फिर आज भिड़ंत होने जा रही है लेकिन अब कनाडा एक बेहतर टीम के रूप में विकसित हो चुकी है जिसमें कई भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद हैं।

पाकिस्तान-कनाडा मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs CAN Pitch Report)

आज पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क के उसी नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने जा रहा है जहां एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं अब इस पहलू से सब वाकिफ हो चुके हैं यहां पर रन बनाने के लिए आपको कुछ अलग करके दिखाना होगा। इस पिच पर गेंदबाजों का दबदबा देखा गया है और खासतौर पर तेज गेंदबाज यहां आग उगलते नजर आए हैं। इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि भारत-पाकिस्तान मैच में इस पिच पर दोनों पारियां मिलाकर 17 विकेट गिरे जिसमें 15 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे, 1 विकेट स्पिनर को मिला और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। तो कुल मिलाकर आज के मैच में पाकिस्तान और कनाडा के तेज गेंदबाजों का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा और वही इस मैच की दशा और दिशा तय करेगा।

End Of Feed