PAK vs CAN Match Toss Update: कनाडा बनाम पाकिस्तान, आज का टॉस कौन जीता

PAK vs CAN Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: टी20 वर्ल्ड कप के 22वें मैच में पाकिस्तान और कनाडा का मुकाबला हो रहा है। यह मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

कनाडा बनाम पाकिस्तान आज का टॉस कौन जीता (साभार-T20 world cup)

PAK vs CAN Aaj ka Toss kaun Jeeta, Who Won Toss Today Pakistan vs Canada: 16 साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान और कनाडा की टीम आपस में भिड़ेगी। पिछली बार जब दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ उतरी थी तो बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी थी, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग है। मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप का है और पाकिस्तान की टीम के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां बैटिंग करना आसान बिल्कुल नहीं है। इसके लिए पाकिस्तान को अपना बेस्ट देना होगा। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

यानी यहां से एक और हार पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने का सपना तोड़ देगी। ऐसे में पाकिस्तान को आज का मुकाबला न केवल जीतना है बल्कि नेट रन रेट को भी बेहतर करने के लिए कनाडा को बड़े अंतर से हराना होगा। यदि आप इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

Today Toss Prediction Pak vs Can:

पाकिस्तान बनाम कनाडा टॉस का समय (PAK vs CAN Toss Time)

पाकिस्तान बनाम कनाडा के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा।

End Of Feed