PAK vs ENG 1st T20: पाकिस्तान-इंग्लैंड पहला टी20

PAK vs ENG 1st T20 : आज से पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टी20 मुकाबला आज लीड्स में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज होगी। आइए जानते हैं पाकिस्तान-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।

पाकिस्तान-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज खेला जाएगा पाकिस्तान-इंग्लैंड पहला टी20 मैच
  • लीड्स के मैदान पर होगा सीरीज का पहला मुकाबला

PAK (Pakistan) vs ENG (England) 1st T20I : टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आखिरी तैयारी के लिए कमर कस चुके हैं। आज से पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है जहां दोनों टीमों के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आज से आगाज होगा। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) पर खेला जाएगा। सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं, जबकि मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी जोस बटलर (Jos Buttler) करेंगे। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 11 बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान का टी20 इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच कई बार टी20 मुकाबले हुए हैं, तो आइए एक नजर डाल लेते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 2006 से 2022 के बीच 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 19 मैचों में शिकस्त दी है, जबकि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। आज दोनों टीमों के बीच 30वां टी20 मैच खेला जाना है, आइए जानते हैं आज के पहले टी20 मैच पिच रिपोर्ट और हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड के आंकडे़।

पाकिस्तान-इंग्लैंड पहले टी20 मैच (PAK vs ENG 1st T20)

आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। इस मैदान की पिच पर आज तक सिर्फ एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है और इत्तेफाक ये है कि वो मुकाबला भी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ही साल 2021 में हुआ था। वो मैच इंग्लैंड ने 45 रन से जीत लिया था। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बराबर फायदा पहुंचाने वाली है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। गेंदबाजों की बात करें तो यहां स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं तेज गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां हुए एकमात्र टी20 मैच में कुल 19 विकेट गिरे थे जिसमें अधिकतर विकेट तेज गेंदबाजों को मिले थे।

End Of Feed