PAK vs ENG: पाकिस्तान की अपने ही घर पर फिर हुई फजीहत, इंग्लैंड ने थमाई शर्मनाक हार

PAK vs ENG 1st Test Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। मुल्तान में खेेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम 500 रन बनाकर भी एक पारी और 47 रनों से हार गई।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

PAK vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने कुछ नए रिकॉर्ड का गवाह रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में 220 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से सलमान अली आगा (63) और अमीर जमाल (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर पाए। अबरार अहमद बुखार होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है जिसे पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

जैक लीच ने की शानदार गेंदबाजी

बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने अंतिम दिन तीनों विकेट हासिल किए। उन्होंने कुल 30 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले मैच के चौथे दिन शाम के सत्र में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम चरमराया था।पाकिस्तान ने सुबह छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलमान और जमाल ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।
End Of Feed