PAK vs ENG 1st Test Pitch Report, Weather: भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

PAK vs ENG 1st Test Pitch Report And Multan Cricket Stadium Multan Weather Forecast In Hindi: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज सोमवार को मुल्तान में होने जा रहा है। जानिए इस मुकाबले के लिए कैसा रहेगा मुल्तान की पिच और मौसम का हाल?

Pakistan Cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा पाकिस्तान-इंग्लैंड पहला टेस्ट
  • जानिए पांच दिन कैसा रहेगा मुल्तान के मौसम का हाल
  • किसके लिए मददगार रहेगी मुल्तान की पिच

PAK (Pakistan) vs ENG (England) 1st Test Pitch Report And Multan Weather Forecast: पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार 7 अक्तूबर को होने जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम की नजरे इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी करने पर है। बांग्लादेश के खिलाफ हार ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह झखझोरकर रख दिया। टीम मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक हर किसी की कड़ी आलोचना हुई। ऐसे में पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नए सिरे से अपनी तैयारी की है।

कोच जेसन गिलेस्पी ने इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए टीम को तैयार किया है। मुल्तान की पिच भी अहम भूमिका इस मुकाबले में अदा करेगी। इंग्लैंड का बैजबॉल प्लान भारत के खिलाफ इस साल की शुरुआत में नाकाम रहा था ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ बैजबॉल की रणनीति को कारगर साबित करने की बड़ी चुनौती इंग्लैंड के सामने हैं। सीरीज के पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स के पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की वजह से इंग्लैंड की टीम की कमान कार्यवाहक कप्तान ओली पोप(Ollie Pope) के हाथों में है। वहीं पाकिस्तानी टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में है।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत (PAK vs ENG Head to Head)

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच अबतक कुल 88 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 28 में इंग्लैंड और 21 पाकिस्तान विजयी रहा है जबकि 39 मुकाबले ड्रॉ समाप्त हुए हैं। पाकिस्तान की टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ केवल 4 टेस्ट जीत सकी है जबकि इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 5 टेस्ट जीते हैं। पिछली बार इंग्लैंड ने जब टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था तब तीन मैच की सीरीज उसने 3-0 के अंतर से अपने नाम की थी। ऐसे में एक बार फिर इंग्लैंड को ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

पाकिस्तान-इंग्लैंड पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट (PAK vs ENG 1st Test Multan Cricket Stadium Multan Pitch Report)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की सतह लाल गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। प्रशंसक यहां हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं। गेंद पर बहुत कम हलचल होगी और बल्लेबाज यहां पांच दिन के खेल में सपाट विकेट की उम्मीद कर सकते हैं। शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की संभावना है, लेकिन कुल मिलाकर इस मुकाबले में रनों की बारिश होगी।

कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम? (Multan Weather Forecast On 7 October)

मुल्तान में 7-11 अक्तूबर तक पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। मुल्तान में सुबह 10 बजे से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले होगा। सोमवार को मुल्तान में गर्मी रहेगी। तापमान 33 डिग्री से 38 डिग्री के बीच रहेगा। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। मैच के दूसरे दिन बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक जताई गई है। दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने की संभावना है। इसके अलावा बाकी दिन मौसम का हाल अच्छा रहेगा।

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें (Pakistan and England Squads)

पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट टीम (Pakistan Squad for first Test):

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, अब्दुल्ला शफीक, मुहम्मद हुरैरा, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, आमिर जमाल, नोमान अली, अबरार अहमद, मीर हमजा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11(England Playing XI for First Test):

जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप(कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ(विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रेडन कार्स (डेब्यू), जैक लीच और शोएब बशीर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड SRH Players List आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा देखिए नए सीजन की पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड, SRH Players List: आईपीएल नीलामी में हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, देखिए नए सीजन की पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड PBKS Players List  नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड LSG Players List आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड KKR Players List डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड, KKR Players List: डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां

FIP Promotion India Padel Open Womens Final एनिजे-एताना की स्पेनिश जोड़ी ने बेनेट युनिवर्सिटी में जीता पहला इंडिया पैडल ओपन महिला खिताब

FIP Promotion India Padel Open Women's Final: एनिजे-एताना की स्पेनिश जोड़ी ने बेनेट युनिवर्सिटी में जीता पहला इंडिया पैडल ओपन महिला खिताब

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited