PAK vs ENG : पाकिस्तान-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ENG 2nd : आज पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज होगी। आइए जानते हैं पाकिस्तान-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।
PAK (Pakistan) vs ENG (England) 2nd T20I : टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आखिरी तैयारी के लिए कमर कस चुके हैं। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाने वाला है। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) पर खेला जाएगा। सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं, जबकि मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी जोस बटलर (Jos Buttler) करेंगे। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान का टी20 इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच कई बार टी20 मुकाबले हुए हैं, तो आइए एक नजर डाल लेते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 2006 से 2022 के बीच 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 19 मैचों में शिकस्त दी है, जबकि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। आज दोनों टीमों के बीच 31वां टी20 मैच खेला जाना है, आइए जानते हैं आज के दूसरे टी20 मैच पिच रिपोर्ट और एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड के आंकडे़।
पाकिस्तान-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच पिच रिपोर्ट कैसी है? (PAK vs ENG 2nd T20 Pitch Report)
आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। इस मैदान की पिच पिच गेंदबाजों के लिए काफी सपोर्टिव मानी जाती है, यहां तेज गेंदबाजों के पास विकेट निकालने के ज्याजा चांस हैं। तेज गेंदबाज इस पिच से अच्छी उछाल और स्विंग हासिल कर सकते हैं। बर्मिंघम की पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल है, क्योंकि शाम के समय गेंद कम स्विंग करती है। छोटी बाउंड्री होने से एक बड़े स्कोर की उम्मीद है।
आज कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम (Birmingham weather forcast today )
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के चलते धूल गया था ऐसे में फैंस चाहेंगे कि दूसरा मैच पूरा देखने को मिले। हालांकि बारिश इसमें भी खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश के 25 प्रतिशत चांस है और यहां पर तेज हवाएं भी चलेगी। हालांकि तेज बारिश के आसार नहीं है जिसके चलते मैच में अगर रुकावट आती भी है तो वह फिर से शुरू हो जाएगा।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (PAK vs ENG 2nd T20 Squad)
इंग्लैंड टी20 टीमः जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक।
पाकिस्तानी टी20 टीमः बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, इमाद वसीम और मोहम्मद अब्बास अफरीदी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, विदर्भ और कर्नाटक के बीच फाइनल मुकाबला
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited