PAK vs ENG 3rd T20 पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs ENG 3rd T20 पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज (28 May 2024) कार्डिफ में आयोजित किया जाएगा। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट।

पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज पाकिस्ता-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच होगा
  • मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा

PAK (Pakistan) vs ENG (England) 3rd T20I आज मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले तैयारी के रूप में देखी जा रही इस चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीन ने पाकिस्तान को 23 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब आज पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच होगा क्योंकि अगर इंग्लैंड की टीम जीती तो सीरीज उसके कब्जे में हो जाएगी।

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में खेल रही पाकिस्तानी टीम और जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में खेल रही इंग्लैंड की टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बर्मिंघम में काफी दिलचस्प रहा था। उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान व ओपनर जोस बटलर ने 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी जबकि विल जैक्स (Will Jacks) ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए जिसके दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम ने अपने दोनों ओपनर्स 14 रन के अंदर गंवा दिए थे। कप्तान बाबर आजम (32) और फखर जमान (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई लेकिन इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवर में 160 रन पर ही सिमट गई। अब आज इंग्लैंड अपनी जमीन पर एक बार फिर पाकिस्तान को चुनौती देगा, ये मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा। आइए जानते हैं आज की पिच रिपोर्ट।

पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs ENG 3rd T20I Pitch Report)

मेहमान पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड के बीच आज खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स (Sophia Gardens) में होना है। इस मैदान की पिच पर अब तक का सर्वाधिक स्कोर (207 रन) दो साल पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में बनाया था। यहां की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 150 रन है, यानी यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना तय है, लेकिन गेंदबाजों ने भी यहां पर कम कमाल नहीं दिखाया है। ये काफी दिलचस्प बात है कि इस मैदान का सबसे कम स्कोर पाकिस्तानी टीम के नाम ही दर्ज है जब 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पूरी पाक टीम 89 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। कार्डिफ में बल्लेबाजों का दम इसलिए भी पुख्ता होता है क्योंकि यहां पर इंग्लैंड के सर्वाधिक 175 रनों के लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। गेंदबाजों में सोफिया गार्डन्स की पिच पर तेज गेंदबाजों का ज्यादा जलवा रहा है और आज के मैच में दोनों ही टीमों के पास अच्छा पेस अटैक मौजूद है।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed