PAK vs ENG 3rd Test Pitch Report: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ENG 3rd Test Pitch Report In Hindi Today Match: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब निर्णायक मुकाबले की बारी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा व फाइनल मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है। दोनों टीमें एक-एक टेस्ट जीत चुकी हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा। जो भी ये मुकाबला जीता वो खिताब अपने नाम कर लेगा साथ ही पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी हलचल पैदा कर सकता है अगर उसने सीरीज जीत ली। आइए जानते हैं तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
- पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024
- तीसरे व फाइनल टेस्ट में आमने-सामने पाकिस्तान और इंग्लैंड
- तीसरा टेस्ट मैच आज से रावलपिंडी में खेला जाएगा
PAK vs ENG 3rd Test Pitch Report In Hindi Today Match: तीन मैचों की द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में आज से मेजबान पाकिस्तान और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। ये टेस्ट मैच रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने पारी के अंतर से जीतकर सबको हैरान कर दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। अब तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें खिताब के लिए मैदान पर उतरेंगी। मैच का आगाज आज सुबह भारतीय समय के मुताबिक 10:30 बजे से होगा। मैच का टॉस 10 बजे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में होगी। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़ों में हुए फेरबदल को देख लेते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब तक 91 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें तीस मैचों में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों के बीच 39 मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तानी जमीन पर इन दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक 27 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान में खेलते हुए इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं, जबकि मेजबान पाक टीम को 5 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं 16 मैच ड्रॉ रहे।
पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (PAK vs ENG 3rd Test Pitch Report)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जाएगा। रावलपिंडी के मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं, उसी तरह जैसे साजिद खान और नोमान अली की स्पिनर जोड़ी ने मुल्तान में किया था। वजह साफ है, रावलपिंडी के ग्राउंड स्टाफ ने भी मुल्तान की तरह यहां भी बड़े-बड़े पंखे और हीटरों का लगातार इस्तेमाल करते हुए पिच को रूखा और सूखा कर दिया है, ऐसे में स्पिनर्स को फायदा मिलना तय है। बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद जरूर मिल सकती है क्योंकि आउटफील्ड तेज होगा लेकिन जैसे-जैसे मैच के दिन आगे बढ़ेंगे ये पिच स्पिनर्स के लिए और भी फायदेमंद होती जाएगी। वैसे इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है और टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को जगह देकर ये बात साफ कर दी है कि स्पिनर्स का यहां बोलबाला रहेगा। रेहान का साथ देने अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) पहले से ही शीर्ष एकादश का हिस्सा हैं। जबकि पाकिस्तान के पास साजिद खान और नोमान अली के रूप में कहर बरपाने वाली स्पिनर जोड़ी पहले ही मौजूद है।
रावलपिंडी के मैदान पर पिछले 5 टेस्ट मैचों के नतीजे (Last 5 Test Match Results At Rawalpindi)
तारीख | टीमें | नतीजा |
4/2/2021 | पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका | पाकिस्तान 95 रन से जीता |
4/3/2022 | पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया | मैच ड्रॉ रहा |
1/12/2022 | पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड | इंग्लैंड 74 रन से जीता |
21/8/2024 | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश | बांग्लादेश 10 विकेट से जीता |
30/8/2024 | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश | बांग्लादेश 6 विकेट से जीता |
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक लीच, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, शोएब बशीर, रेहान अहमद और गस एटकिंसन।
पाकिस्तान की टेस्ट टीमः शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, आमिर जमाल और अब्दुल्ला शफीक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

'ये क्या है?..' रोहित शर्मा ने सबसे सामने अपने भाई की लगाई क्लास, देखें Video

RCB vs KKR Live Telecast: फिर शुरू हो रहा टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देखें आरसीबी बनाम केकेआर मैच की Live Streaming

RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

RCB vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited