PAK vs ENG 4th T20 Pitch Report: पाकिस्तान-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ENG 4th T20 Pitch Report Today Match In Hindi: आज पाकिस्तान और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये सीरीज दोनों टीमों की आखिरी टी20 सीरीज होगी। आइए जानते हैं पाकिस्तान-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 पिच रिपोर्ट
PAK (Pakistan) vs ENG (England) 4th T20I Pitch Report Today Match: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आखिरी तैयारी के लिए कमर कस चुके हैं। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाने वाला है। सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला आज लंदन (London) के केनिंगटन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) पर खेला जाएगा। सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं, जबकि मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी जोस बटलर (Jos Buttler) करेंगे। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात को 11 बजे से शुरू होगा।
यहां देखें स्कोरकार्ड: PAK vs ENG 4TH T20I Highlights: चौथे टी20 में भी इंग्लैंड ने रौंदा, टी20 विश्व कप से पहले सीरीज हारा पाकिस्तान
इंग्लैंड और पाकिस्तान का टी20 इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच कई बार टी20 मुकाबले हुए हैं, तो आइए एक नजर डाल लेते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 2006 से 2024 के बीच 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 20 मैचों में शिकस्त दी है, जबकि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। आज दोनों टीमों के बीच 33वां टी20 मैच खेला जाना है, आइए जानते हैं आज के दूसरे टी20 मैच पिच रिपोर्ट और केनिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड के आंकडे़।
पाकिस्तान-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (PAK vs ENG 4th T20 Pitch Report)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच लंदन स्थित केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा। केनिंग्टन ओवल, लंदन की पिच पर अच्छे स्ट्रोक खेलने में आसानी होती है और बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मजा आएगा। यहां गेंदबाजों को थोड़ी बहुत ही सहायता मिलती है और विकेट लेने में बहुत मेहनत लगेगी। पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। इस मैदान पर 80 प्रतिशत विकेट पेसर्स ने लिए हैं ऐसे में उन्हीं पर मैच पलटने की जिम्मेदारी होगी।
आज कैसा रहेगा लंदन का मौसम (London Weather Forecast Today)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज पर बारिश ने परेशानी डाली है। इस सीरीज के दो मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि सीरीज का आखिरी मैच जरूर देखने को मिलेगा। हालांकि लंदन का मौसम फिलहाल ऐसा इशारा नहीं कर रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में दिन में बारिश के आसार हैं। हालांकि मैच के समय आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन बारिश खलल नहीं डालेगी। मैच के समय बारिश के चांस केवल 10 प्रतिशत है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (PAK vs ENG 4th T20 Squad)
इंग्लैंड टी20 टीमः जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक।
पाकिस्तानी टी20 टीमः बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, इमाद वसीम और मोहम्मद अब्बास अफरीदी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited